पद्मावती नर्सिंग कालेज की छात्राओं ने सीखा योग

By: Jun 24th, 2019 12:05 am

नाहन—सिरमौर जिला के नाहन स्थित माता पद्मावती नर्सिंग कालेज में विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में कालेज की छात्राओं को योग के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर कालेज की छात्राओं व शिक्षकों द्वारा योगासन की विभिन्न क्रियाएं की गई। आयुष मंत्रालय के जारी निर्देश के तहत कालेज में करीब एक घंटा योग केे विभिन्न प्राणायाम किए गए। इस दौरान कालेज के चेयरमैन अनिल जैन व जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन विशेषतौर पर उपस्थित हुए। माता पद्मावती कालेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्य रिजी आशीष ने बताया कि इस दौरान कालेज चेयरमैन अनिल जैन ने छात्राओं को योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योग संस्कृत धातु यूज से बना है, जिसका मतलब व्यक्तिगत चेतना या आत्मा का सार्वभौमिक चेतना से मिलन है। उन्होंने कहा कि योग भारतीय ज्ञान की पांच हजार वर्ष पुरानी शैली है। इस दौरान शिक्षकों द्वारा योग के लाभ के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गई। कालेज प्रधानाचार्य रिजी आशीष ने बताया कि 21 जून उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे बड़ा दिन होता है। इस वर्ष दिवस क्लाईमेट एक्शन के थीम के अंतर्गत विश्व भर में मनाया जा रहा है। इस दौरान छात्राओं ने योग की क्रियाओं में बेहद रुचि दिखाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App