पनोग में बार-बार बत्ती गुल, लोग परेशान

By: Jun 1st, 2019 12:05 am

रोनहाट—जिला सिरमौर के विद्युत उपमंडल पनोग में इन दिनों बिजली की समस्या बरकरार है। बीते लगभग एक सप्ताह से विद्युत उपमंडल पनोग के अधीन दर्जनों पंचायतों में दिन के समय बार-बार बिजली बाधित रहने से लोगों का विद्युत बोर्ड के प्रति कड़ा रोष व्याप्त है। विद्युत उपमंडल पनोग के अधीन पंचायत नाया पंजोड़, लोजा मानल, हलाहं, रास्त, कोटीबौंच, अजरोली तथा मेन बाजार रोनहाट में बिजली के बार-बार जाने से लोग काफी परेशान हैं। क्षेत्र में भीषण गर्मी के तपते लोगों के घरों में रखे बिजली से चलते उपकरण भी शोपीस बनकर रह गए हैं। यहां तक कि लोगों को बिजली के पंखे की हवा से भी वंचित रहना पड़ रहा है। मेन बाजार रोनहाट की यदि बात की जाए तो यहां पर अकसर दिन के समय लगभग तीन घंटे बिजली गायब रहती है, जिससे लोगों के बिजली के गायब होने की काफी शिकायत है। लोगों को मेन बाजार रोनहाट में अकसर सरकारी कार्यालय से संबंधित कार्य को लेकर आना पड़ता है, लेकिन बिजली के बार-बार जाने से लोगों का अधिकांश समय फालतू में व्यतीत हो रहा है। स्थानीय व्यापार मंडल के दुकानदारों का कहना है कि समय रहते यदि विभाग उनकी यह समस्या बहाल नहीं करेगा तो उन्हें मजबूर होकर विभाग के प्रति कड़ा आंदोलन छेड़ने में भी विवश होना पड़ेगा। उधर, इस संबंध में विद्युत उपमंडल पनोग के कनिष्ठ अभियंता लब कुमार ने बताया कि लाइनों में आए तकनीकी फाल्ट के कारण यह समस्या बनी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App