पपरोला में कल और पालमपुर में नौ को सजेगा रोजगार मेला

पालमपुर —एलआईसी ने गृहिणियों को स्वरोजगार में स्थापित करने के लिए एक विशेष बैच शुरू करने का निर्णय लिया है, वहीं पूर्व सैनिकों एसेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी इसी बैच में बीमा अभिकर्ता बनने का अवसर मिलेगा। इसके लिए जून माह में पपरोला स्थित लाइफ प्लस आफिस नजदीक मझैरणा रोड में शनिवार आठ जून और रविवार नौ जून को एलआईसी कार्यालय पालमपुर में दस से एक बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही  रूरल करियर एजेंट्स की भी भर्ती की जाएगी। रूरल एजेंट को दो वर्षों तक बिजनेस आधारित कमीशन के साथ-साथ प्रोत्साहन राशि के रूप में स्टाइपेंड भी दिया जाएगा, जो कि प्रथम वर्ष के लिए 5000 रुपए प्रति माह और दूसरे वर्ष 4000 रुपए प्रति माह होगाख् जिसके लिए मिनिमम व्यवसाय की शर्तें भी लागू रहेंगी।  एलआईसी के विकास अधिकारी मनोज कंवर ने बताया कि रोजगार मेले में विशेष बैच के लिए पात्र व्यक्तियों का चयन किया जाएगा। रूरल करियर एजेंट के लिए 18 से 35 वर्ष तक के महिला एवं पुरुष आवेदन कर सकते हैं, वही अनुसूचित जाति व जनजाति हेतु 18 से 40 वर्ष के युवा आवदेन कर सकते है।