पपलाह में 30 घंटों से बिजली गुल

By: Jun 13th, 2019 12:05 am

लाइट न आने से रातभर गर्मी-मच्छरों से परेशान होते रहे लोग

भराड़ी – घुमारवीं उपमंडल की पंचायत पपलाह के गांव मुंडखर , पन्याला, ढलोह, जुनाला, पपलाह, मोहड़ा, खुंगण व पलासला  के  रहने वाले लोग बिजली के उद्घोषित कटों से परेशान हैं।  गांव के लोगों ने कई बार इस समस्या के बारे में बिजली बोर्ड के आलाधिकारियों को भी अवगत करवाया गया, पर समस्या का कोई हल नहीं हुआ है। मंगलवार सुबह दस बजे के करीब बिजली की आपूर्ति बाधित होने के उपरांत बुधवार एक बजे तक भी नहीं आई हैं। रातभर गांवासी गर्मी व मच्छरों से परेशान रहे तथा संबंधित बोर्ड के अधिकारियों से जब बात की गई तो यही कहते रहे कि शीघ्र ही बिजली आ जाएगी। बोर्ड द्वारा बेहतर सुविधाएं देने के दावे धरातल पर धराशायी ही नजर आ रहे हैं। गांवों में कब बिजली चली जाए, इसका कोई पता नहीं होता है। बोर्ड हमेशा वहीं रटारटाया राग जपने में मशगूल होता है कि तकनीकी खराबी आ जाने से बिजली बंद हो जाती है। स्थानीय लोगों मंे भूप सिंह  पटियाल, हरि सिंह पटियाल, शुभम कुमार, मेहर सिंह, दलेल सिंह, नरेंद्र कुमार, तरसेम सिंह, केहर सिंह, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, कुलदीप सिंह, जगतपाल सिंह, मनु शर्मा, रंजु, कंचन व किंजल आदि ने कहा कि कब बिजली चले जाए कोई भरोसा नहीं है  आजकल गर्मी के मौसम में बिजली का बार-बार जाना हर किसी को अखटकता है। बोर्ड जो बड़े बड़ेे दावे करता है कि बोर्ड लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवा रहा है वह सिर्फ कागजों तक ही सीमित है और हकीकत कोसों दूर होती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App