परिवहन विभाग ने वाहनों पर कसा शिकंजा

नालागढ़ —परिवहन विभाग की टीम ने क्षेत्र में अपूर्ण दस्तावेजों और यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों पर शिकंजा कसा। आरटीओ रविंद्र शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने यह कार्रवाई मंगलवार मध्यरात्रि अमल में लाई, जहां सशस्त्र पुलिस बल के साथ वाहनों की जांच की गई। इस दौरान इस टीम ने 25 वाहनों की जांच की, जिनमें से 16 वाहनों के चालान काटकर 19400 रुपए जुर्माना वसूला। इनमें दो बसों पर टोकन टैक्स व फिटनेस न होने पर कार्रवाई अमल में लाते हुए उन्हें जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग बीबीएन के आरटीओ रविंद्र शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने यह कार्रवाई जारी रखते हुए औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के अलग अलग हिस्सों में वाहनों पर शिकंजा कसा है और कई वाहनों के दस्तावेजों में खामियां पाई। इस टीम ने यातायात नियमों को धत्ता बताने वाले चालकों सहित वाहनों के अपूर्ण दस्तावेज, ओवरलोडि़ंग, बिना पंजीकरण, बिना परमिट आदि के खिलाफ कार्रवाई की और अनियमितताएं पाए जाने पर 16 वाहनों के चालान काटे और मौके पर जुर्माना वसूला, वहीं कई वाहनों पर आगामी कार्रवाई की जा रही है। आरटीओ नालागढ़ रविंद्र शर्मा ने कहा कि शस्त्र पुलिस बल के साथ यह कार्रवाई मंगलवार मध्यरात्रि अमल में लाई गई, जिसमें 25 वाहनों की जांच की गई और 16 वाहनों को चालान काटे गए। उन्होंने कहा कि दो बसों पर टोकन टैक्स व फिटनेस को लेकर कार्रवाई करते हुए उन्हें जब्त किया गया है। उन्होंने ऐसे वाहन चालकों व मालिकों को कड़ी चेतावनी दी कि वह दस्तावेज पूर्ण करें और यातायात नियमों का अनुपालन करें।