परिवहन विभाग ने वाहनों पर कसा शिकंजा

By: Jun 12th, 2019 12:02 am

80 चालान काटकर वसूला 1.25 लाख जुर्माना, नियमों को धत्ता बताने व अधूरे दस्तावेजों पर की कार्रवाई

नालागढ़ -परिवहन विभाग की टीम ने क्षेत्र में अपूर्ण दस्तावेजों और यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों पर शिकंजा कसा। टीम ने करीब 200 वाहनों की जांच की और ऐसे 80 वाहनों के चालान काटकर एक लाख 25 हजार रुपए जुर्माना वसूला। परिवहन विभाग बीबीएन के आरटीओ रविंद्र शर्मा की अगवाई वाली टीम ने सायं छह से तड़के तीन बजे तक यह कार्रवाई अमल में लाई। टीम में एमवीआई सोलन पंकज ठाकुर, वरिष्ठ सहायक रोशन लाल, वीरेंद्र कुमार सहित पुलिस कर्मी शामिल रहे, जिन्होंने नालागढ़ बद्दी एनएच-105 पर बद्दी में यह कार्रवाई अमल में लाई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के नेतृत्व वाली टीम ने अपूर्ण दस्तावेज, ओवरलोडि़ंग, बिना पंजीकरण, बिना परमिट, आदि वाहनों पर शिकंजा कसा और अनियमिताएं पाए जाने पर 80 वाहनों के चालान काटे और एक लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना मौके पर ही वसूला है। इस टीम ने बद्दी में नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग की और जांच के दौरान वोल्वो बसों सहित अन्य वाहनों की जांच की और जहां कई वाहनों के दस्तावेजों में खामियां पाई, वहीं यातायात नियमों की उड़ रही धज्जियों पर कार्रवाई की। इस दौरान कई वाहनों के पास पूर्ण दस्तावेज नहीं थे तो कई वाहनों के अपूर्ण दस्तावेज थे। आरटीओ बीबीएन रविंद्र शर्मा ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के बद्दी में टीम ने कार्रवाई करते हुए 80 वाहनों के चालान काटे और एक लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना मौके पर वसूला गया। उन्होंने ऐसे वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी दी कि वह दस्तावेज पूर्ण करें और ओवरलोडिं़ग न करें। उन्होंने कहा कि जो निजी वाहन उद्योगों व सवारियों को ढो रहे हैं, वह परमिट ले लें, अन्यथा वह वाहन जब्त किए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने उद्योगपतियों से भी आह्वान किया है कि वह परमिट वाले वाहन ही उद्योगों में लगाएं। उन्होंने कहा कि विभाग की यह कार्रवाई जारी रहेगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App