पर्यटकों से गुलजार बंजार

बंजार—उपमंडल बंजार के तहत पड़ने वाले पर्यटक स्थलों में सैलानियों की संख्या में साल दर साल बढ़ोतरी हो रही है। बंजार के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में तीर्थन घाटी में पड़ने वाले वाटरफाल, शाईरोपा, शर्ची, बठाहड़ व जिभी वाटर फाल, सोझा,जलोड़ी जोत ,रघुपुरगढ़ तथा सरेउलसर झील में भी पर्यटकों की काफी चहल-पहल है। इन जगहों पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में देशी व विदेशी पर्यटक घुमने आ रहे हैं। सरेउलसर झील में लोगों की काफी भीड़ इन दिनों काफी है। यहां पर प्रति वर्ष जिला कुल्लू,मंडी तथा हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों से स्कूल तथा कालेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी घूमने आते हैं। जिभी के होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों ललित, सुरेंद्र सिंह, रोशन, संदीप कंवर, हीरा लाल ,अजय शर्मा, रितेश आदि का कहना है कि सरकार की ओर से अगर जिभी के सौंदर्यकरण के लिए सरकार कोई कदम उठाती है, तो घाटी के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अच्छे साधन उपलब्ध हो सकते हैं।