पर्यटन कारोबार पर मौसम की मार

By: Jun 13th, 2019 12:02 am

खराब मौसम ने डराए लाहुल के  कारोबारी,  मनाली-लेह सड़क बंद पैकेज रद्द करवा रहे सैलानी

मनाली -लाहुल-स्पीति में एक माह देरी से शुरू हुए पर्यटक सीजन पर खराब मौसम अब भारी पड़ने लगा है। मनाली-लेह सड़क के बंद हो जाने से जहां लाहुल आने वाले सैलानी अपना पैकेज रदद करवा वापस लौट रहे हैं, वहीं मार्ग बहाल रखने के लिए होटलियर्ज बीआरओ से आग्रह कर रहे हैं। लाहुल-स्पीति के पर्यटन करोबारियों का कहना है कि वर्ष 2013 व 2015 में भी घटी में भारी बर्फबारी हुई थी, लेकिन उस समय मनाली-लेह मार्ग व रोहतांग दर्रे को समय पर बहाल किया गया था, लेकिन इस बार जहां रोहतांग दर्रा देरी से बहाल किया गया है, वहीं मनाली-लेह मार्ग भी एक माह देरी से खोला गया है। ऐसे में वह प्रशासन व बीआरओ से यह मांग करते हैं कि उक्त सड़क को बहाल ही रखा जाए, ताकि लाहुल में पहुंचने वाले सैलानियों को किसी भी प्रकार की दिक्तों का सामना न करना पड़े। उनका कहना है कि लाहुल मे समर सीजन जून माह में शुरू हुआ है। ऐसे में करोबारियों के पास इस साल पर्यटन सीजन का कम ही समय बचा है। लाहुल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीर सिंह का कहना है कि मनाली-लेह मार्ग के बंद होने से उनके कारोबार पर भी खास असर पड़ता है। देश-विदेश से सैलानी लाहुल-स्पीति समर सीजन में पहुंचते हैं, लेकिन इस वर्ष जहां मनाली-लेह मार्ग देरी से बहाल हुआ है, वहीं खराब मौसम के कारण उक्त सड़क बार-बार बंद हो रही है। उन्होंने बीआरओ व प्रशासन से आग्रह किया है कि मनाली-लेह मार्ग को बहाल ही रखा जाएग, ताकि लाहुल-स्पीति में अधिक से अधिक संख्या में सैलानी पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि यह पहला ऐसा मौका है, जब लाहुल में समर सीजन देरी से शुरू हुआ है। इस बार जहां सैलानियों ने होटलों में एडवांस बुकिंग करवा रखी थी, वहीं समय पर रोहतांग व मनाली-लेह मार्ग बहाल न होने से अधिकतर पर्यटकों ने अपनी बुकिंग रद्द करवा दी है। उनका कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि बीआरओ और प्रशासन उनकी पूरी मदद करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App