पर्यावरण बचाने निकला सोलन-सिरमौर

स्कूली छात्रों ने रैली निकाल कर लोगों को दिया संदेश, विभिन्न प्रतियोगिताओंं में मनवाया प्रतिभा का लोहा

बीबीएन –हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम सेंटर नालागढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस पर जहां पौधारोपण किया गया वहीं, ग्लोबल वार्मिंग पर चिंता व्यक्त की गई। बच्चों व अध्यापकों को संबोधित करते हुए विशाल धीमान ने कहा कि आज हम पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के गंभीर परिणाम भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में ग्लोबल वार्मिंग पूरे विश्व के लिए एक बड़ी चुनौती है, लेकिन इसका सबसे अधिक खामियाजा भारत को भुगतना पड़ रहा है। यहां के मौसम में जो परिवर्तन आ रहे है इसका सबसे बड़ा कारण ग्लोबल वार्मिंग है। उन्होंने कहा कि अगर हमें ग्लोबल वार्मिंग से बचना है सब को आगे आकर पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण करना होगा। इस दौरान कौशल विकास निगम के सभी छात्र-छात्राओं ने प्रांगण व आसपास के क्षेत्र में पौधारोपण कर उन्हें बचाने की शपथ भी ली। वहीं इस दौरान छात्र-छात्राओं ने यह भी शपथ ली कि वह अपने आसपास के लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करेंगे और उनकी देखभाल के प्रति भी लोगों को जागरूक करेंगे। जबकि विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेता प्रतिभागियों को सैंटर की तरफ से पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर विशाल धीमान, साक्षी ठाकुर, नैंसी ठाकुर, संदीप सिंह, निशा रानी, अभिलाष, शालू, नवीन कुमार व गुरमीत कौर समेत सैंटर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।