पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधे लगाने की अपील

By: Jun 6th, 2019 12:02 am

पंचकूला – उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से निपटने में हर व्यक्ति को सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण सबसे कारगर माध्यम है और अधिक अधिक से पौधे लगाकर पर्यावरण प्रदूषण की समस्या पर काबू पाया जा सकता है। डा. बलकार सिंह विश्व पर्यावरण दिवस पर उपायुक्त कैंप कार्यालय में पौधारोपण के उपरांत अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले दशको में पेड़ो की अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण संतुलन प्रभावित हुआ है और इस असंतुलन के कारण मानवता को बाढ़, भूकंप और सूखे जैसी प्राकृतिक आपदाएं झेलनी पड़ी हैं। उन्होंने सभी से पौधे लगाने की अपील की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App