पर्यावरण संरक्षण में आईमा पंचायत को मिली शाबाशी

By: Jun 6th, 2019 12:02 am

पालमपुर -स्वच्छता को लेकर किए जा रहे प्रयासों पर एक मॉडल के तौर पर उभरी पालमपुर की आईमा पंचायत को पर्यावरण दिवस पर सम्मानित किया गया है। शिमला में आयोजित कार्यक्रम में आईमा पंचायत को ग्राम पंचायत श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार दिया गया है। हिमाचल प्रदेश पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार में दूसरे पायदान पर रहने पर प्रधान संजीव राणा ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। गौर रहे की पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता को लेकर आईमा पंचायत काफी प्रयास कर रही है। आईमा पंचायत ने नगर परिषद के सहयोग से कूड़ा निष्पादन संयंत्र की स्थापना की है। आईमा पंचायत में हर घर से रोजाना कूड़ा एकत्रित किया जाता है। गीले व सूखे कचरे का अलग-अलग निश्पादन करने की व्यवस्था की गई है। वहीं, कूड़ा संयंत्र स्थल पर साफ-सफाई का भी पूरा बंदोबस्त किया गया है। इतना ही नहीं, कूड़े-कचरे से टाइलें आदि बनाने पर भी काम किया जा रहा है।  आईमा पंचायत ने घर-घर से कूड़ा एकत्रित करने के लिए प्रदूषण रहित वाहन भी खरीदा है।  आईमा पंचायत में किए जा रहे इन प्रयासों पर एक स्टोरी भी तैयार की गई है जो इसी माह टीवी पर प्रदर्शित की जाएगी। आईमा पंचायत में गौसदन भी चलाया जा रहा है जहां इस समय करीब दो दर्जन गउएं रखी गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App