पहला क्रिकेट मैच नेसंग टीम के नाम

By: Jun 3rd, 2019 12:10 am

रिकांगपिओ —बिल्स व्यापार मंडल स्पोर्ट्स क्लब रिकांगपिओ द्वारा पुरुष व महिला वर्ग की द्वितीय बिल्स क्रिकेट चैंपियनशिप 2019 इंटर किन्नौर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को मिनी क्रिकेट स्टेडियम कल्पा में किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सेवानिवृत्त आईएएस  अधिकारी आरएस  नेगी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ  एसटी सेल के नेशनल को-ऑर्डिनेटर ठाकुर बिष्ट, कार्यकारी अधिकारी बाबूराम नेगी, जिला किन्नौर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ताराचंद तथा व्यापार मंडल रिकांगपिओ प्रधान संजू विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने क्रिकेट खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि मैच दो टीमों के बीच में होता है जिस में एक टीम की जीत व एक टीम की हार होती है तथा हारी हुई टीम को भी अपना आत्मविश्वास नहीं खोना चाहिए। विल्स व्यापार मंडल स्पोर्ट्स क्लब रिकांगपिओ द्वारा आयोजित  इस महिला व पुरुष  क्रिकेट प्रतियोगिता की उन्होंने सराहना की तथा इस के लिए बधाई दी उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा जो महिला क्त्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है वह एक सराहनीय कदम है  तथा इससे जिला किन्नौर की क्रिकेट महिला खिलाडि़यों को भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिल रहा है । इस प्रतियोगिता में  जिला की पुरुषों की 64 टीम में तथा महिलाओं की 16 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता के पहले दिन पहला मैच ब्रांडी-11 नेशंग व शेशेरिंग नागस पांगी के बीच हुआ जिस में नेसंग की टीम ने जीत हासिल की। बता दे कि इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में फाइनल में विजेता होने वाली टीम को 77 हजार 777 नकद रुपए  व ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को 44 हजार 444 नकद राशि व ट्रॉफी दी जाएगी। इसी तरह महिला वर्ग में भी प्रथम विजेता टीम को 15 हजार 555 नकद राशि तथा ट्रॉफी व उपविजेता टीम को आठ हजार 888 नकद राशि तथा ट्रॉफी दी जाएगी। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App