पहला दिन…पांच लाख के प्लाट बिके

By: Jun 13th, 2019 12:06 am

भुंतर मेले को लेकर आबंटन की प्रक्रिया शुरू, 90 कारोबारियों ने लिया भाग

भुंतर –भुंतर में मनाए जाने वाले चार दिवसीय भुंतर मेले के लिए प्लाट आबंटन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। मेले में अपना कारोबार करने के लिए पहुंचने वाले 90 से अधिक कारोबारियों को पहले दिन प्लाट बांटे गए हैं, जिससे आयोजन समिति ने करीब पांच लाख का राजस्व जुटाया है। नगर पंचायत भुंतर के प्रधान कर्ण सिंह की अध्यक्षता में प्लाट आबंटन प्रक्रिया आरंभ हुई। इस मौके पर नगर परिषद के पार्षद भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। समिति के अधिकारियों के अनुसार कपड़ा व्यापारियों और कबाड़ मार्केट, मिठाई विक्रेताओं सहित अन्य कारोबारियों को प्लाट बांटे जा रहे हैं। भुंतर मेले में कारोबार करने के लिए आए कारोबारियों को नगर पंचायत ने आबंटन से पूर्व कारोबार के बारे में दिशा-निर्देश भी जारी किए और साफ तौर पर कहा कि कारोबारी अपनी दुकानों को दूसरे व्यापारियों को नहीं बेच पाएंगे। 15 जून से आरंभ होने वाले उक्त मेले में प्लाट खरीदने वाले कारोबारी मेले के दौरान स्वयं हाजिर नहीं रहे, तो उनके प्लाट रद्द हो सकते हैं। प्लाट आबंटन के अलावा आयोजन समिति ने अन्य गतिविधियों को भी तेज कर दिया है। इसी कड़ी में राज्य भर से कारोबारियों के साथ बाहरी राज्यों से भी व्यापारियों ने भुंतर में दस्तक देने के लिए योजना बना दी है। आने वाले एक सप्ताह के भीतर कारोबारियों द्वारा यहां पर डेरा जमाने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि प्रवेश द्वार भुंतर में मनाए जाने वाले इस मेले में सैकड़ों की तादाद में उत्तरी भारत के विभिन्न राज्यों से कारोबारी पहुंचते हैं। नगर पंचायत के अध्यक्ष कर्ण सिंह ने बताया कि प्लाटों के आबंटन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है तो इसके साथ ही अन्य गतिविधियों के लिए भी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि व्यापारियों से मेले में आने और अपने प्लाट को बुक करवाने का आग्रह किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App