पहले एडमिट कार्ड, फिर भेजा रिजेक्ट मैसेज

By: Jun 26th, 2019 12:05 am

धर्मशाला—प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पदों की भर्ती प्रक्रिया में जिला कांगड़ा में पुलिस विभाग व उनके ऑनलाइन सिस्टम का नया ही कारनामा देखने को मिला है। दर्जनों उम्मीदवारों को पहले एप्लीकेशन नंबर के साथ एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, लेकिन एकदम से ही भर्ती की तिथि नजदीक आने से पहले ई-मेल पर आवेदन प्रपत्र के रिजेक्ट का मैसेज भेज दिया है। अब पुलिस की भर्ती प्रक्रिया को लेकर भी बड़े सवाल उठने लगे हैं। इतना ही नहीं, उम्मीदवार और लोग कह रहे है कि ये कैसा ऑनलाईन सिस्टम सैकड़ों बेरोजगार युवाओं के होश उड़ा दिए हैं। इससे पहले भी सैंकड़ों युवा एडमिट कार्ड जारी न होने पर भर्ती प्रक्रिया व ऑनलाइन प्रक्रिया पर सवाल उठा चुके हैं। अब एकदम से रिजेक्ट होने का मैसेज देकर उ मीदवार शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे हैं, जिसमें उन्होंने लिखित में शिकायत पत्र भी जमा करवा दिया है। जिला कांगड़ा में पुलिस कांस्टेबल सहित चालकों के 265 पदों के लिए 20 जून से शारीरिक भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।  शारीरिक प्रक्रिया के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से एडमिट कार्ड भी जारी किए गए हैं। लेकिन अभी तक जिन युवाओं की भर्ती प्रक्रिया में भाग भी नहीं है, उन्हें एडमिट कार्ड के बाद अब आवेदन प्रपत्र के रिजेक्ट होने का मैसेज मिल रहा है। जिसमें फीस जमा न होने सहित अन्य कारण भी बताए जा रहे हैं। ऐसे में अब युवा असमंजस में हैं कि उन्हें ग्राउंड में उतरने का अवसर दिया जाएगा या नहीं। जिला भर से पुलिस भर्ती में युवा मुनीष, अजय, विशाल, सौरभ, राकेश, आदित्य, अक्षय, नवीन, नरेश, अखिल कुमार, पंकज, अमन, पुनीत, नीतिश व अन्य ने बताया कि इस बार पुलिस ने भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। आवेदन पत्र दाखिल करते वक्त उन्होंने सभी औपचारिकताएं पूरी की थी और आवेदन शुल्क भी जमा किया था। युवाओं का कहना है कि उन्हें पुलिस विभाग द्वारा ऑनलाईन ही एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया था, लेकिन अब भर्ती की तिथि से एक से तीन दिन पहले आवेदन प्रपत्र को रिजेक्ट होने का मैसेज ऑनलाइन ही मिल रहा है।  उधर, इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में व्यस्त होने की बात कहकर पला झाड़ लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App