पहले पेड़ काटे… फिर लगा दी आग

डडराणा जंगल में आरोपी व्यक्ति बता रहा अपनी मिलकीयत, मानसिक रूप से है परेशान

स्वारघाट -मंगलवार सुबह वन परिक्षेत्र स्वारघाट के तहत डडराणा गांव के जंगल में एक व्यक्ति ने आग लगा दी, जिसके चलते जंगल में छाल के कई पेड़ जलकर राख हो गए। किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस थाना स्वारघाट और वन परिक्षेत्राधिकारी कार्यालय स्वारघाट में इसकी सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई अमल में लाई। हालांकि जब तक पुलिस और विभाग की टीम पहुंची तब तक जंगल की आग बुझा दी गई थी। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने जंगल में आग लगाई है, वह मानसिक रूप से परेशान है और वन भूमि को अपनी मिलकीयत भूमि बता रहा है। उक्त व्यक्ति ने उपरोक्त जंगल से पहले तो 20 से 25 छाल के पेड़ काट रखे थे और बाद में जब कटे हुए पेड़ सुख गए तो उन्हें आग लगा दी। जानकारी के अनुसार कुटैहला पंचायत के डडराणा गांव के ज्ञान सिंह पुत्र भुरु राम ने पहले तो अपनी मिलकीयत भूमि के साथ लगती वन भूमि से छाल के 20 से 25 हरे पेड़ काटे और जब पेड़ सूख गए तो बाद में उन्हें आग लगा दी। किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगने की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की ओर से बीओ पवन शर्मा, फोरेस्ट गार्ड साहिल व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हालांकि उक्त व्यक्ति भूमि को अपनी मिलकीयत भूमि बता रहा है, जिसके चलते विभाग की टीम ने काटे गए पेड़ों को मार्क कर दिया है। बीओ पवन शर्मा ने बताया कि  उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान है और जिस भूमि पर उसने आग लगाई थी, उसे अपनी मिलकीयत भूमि बता रहा है। फिलहाल निशानदेही के बाद ही पता चल पाएगा कि यह भूमि मिलकीयत है या फिर वन विभाग की।