पांच दुकानों से पकड़ा नशा

By: Jun 20th, 2019 12:09 am

न्यू बस स्टैंड और कसाकड़ा में पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप, शुरू की छानबीन

चंबा –सिटी पुलिस चौकी की टीम ने बुधवार को न्यू बस अड्डे व कसाकड़ा मोहल्ले में छापामारी के दौरान पांच दुकानों से प्रतिबंधित खैनी- गुटखे बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस संदर्भ में आरोपियों के खिला सिगरेट एवं तंबाकू उत्पाद निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है। जानकारी के अनुसार सिटी पुलिस चौकी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सन्नी कुमार की दुकान से छह पत्ता छाप, 47 पैकेट चैनी खैनी, 36 पैकेट दबंग गुटखा, 36 पैकेट चिविंग दबंग और तीस पैकेट तुलसी बरामद की। पुलिस ने विकी कुमार की दुकान से पंद्रह पैकेट गुटखा, सुरेंद्र कुमार की दुकान से 15 पैकेट सुविधा, रमेश कुमार की दुकान से सुविधा दंबग व पान मसाला के 96 पैकेट और आकाश कुमार 244 पैकेट बरामद किए। बतातें चलें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि न्यू बस अड्डे व कसाकड़ा में प्रतिबंधित तंबाकू, खैनी व गुटखे की सेल कर कुछेक दुकानदार चांदी कूट रहे हैं। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर ही यह कार्रवाई अमल में लाते हुए इन क्षेत्रों की दुकानों पर छापामारी कर प्रतिबंधित गुटखे व खैनी बरामद की है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने न्यू बस अडडे और कसाकडा़ मोहल्ले में छापेमारी के दौरान पांच दुकानों से प्रतिबंधित गुटखे, खैनी व तंबाकू के पैकेट बरामद होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि संबंधित दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App