पांवटा में जांचा 200 लोगों का स्वास्थ्य

By: Jun 24th, 2019 12:10 am

पांवटा साहिब- देहरादून स्थित श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर में पहुंचे लगभग 200 मरीजों की जांच और निःशुल्क दवाइयां दी गईं। रविवार को पांवटा साहिब की एक धर्मशाला में श्री गुरु राम राय इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल एंड  हैल्थ साइंसेज के श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के सौजन्य से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अस्पताल के मेडिसिन विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, विभाग शिशु रोग, विभाग त्वचा रोग, नाक, कान, गला रोग, नेत्र रोग व हड्डी रोग सहित सामान्य बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं प्रदान की। शिविर के दौरान ब्लड शुगर, ईसीजी व ब्लड प्रेशर की निःशुल्क जांच की सुविधा भी उपलब्ध रही। शिविर में पांवटा शहर सहित आसपास के क्षेत्रों के 200 से अधिक मरीज पहुंचे, जिन्होंने विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ लिया। शिविर में सबसे अधिक मरीज ब्लड शुगर और हैपरटेंशिओं के पहुंचे। मेडिसिन विभाग की डा. गुरप्रीत कौर ने बताया कि सही खान-पान और सही जीवन शैली न होने की वजह से लोग हाइपरटेंशन और हाई ब्लड शुगर जैसी बीमारियों की गिरफ्त में आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि लाइफ स्टाइल में सुधार लाकर इन घातक बीमारियों से बचाव संभव है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App