पांवटा से आगाज़, मदद को बढ़े हाथ

By: Jun 5th, 2019 12:06 am

पांच जिंदगियां बचाने को लगातार छह दिन 500 किमी दौड़ेंगे अल्ट्रा मैराथनर सुनील शर्मा

पांवटा साहिब – आर्थिक रूप से इलाज न करवा पा रहे पांच मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए ‘दि ग्रेट सिरमौर रन-3’ कर रहे हिमाचल के अल्ट्रा मैराथनर सुनील शर्मा ने साथी के साथ मंगलवार को पांवटा साहिब से शिलाई तक दौड़ लगाई। इस दौरान सुनील शर्मा को स्कूल के छात्रों व स्टॉफ की ओर से चैरिटी के लिए बहुत बड़ा सहयोग मिला। इस दौरान सुनील ने उद्योगपतियों से आह्वान किया कि जरूरतमंदों के जीवन को बचाने के लिए वह भी उनका सहयोग करें। सुनील ने बताया कि तीसरी दौड़ का ख्याल उनके मन में तब आया, जब ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ ने संगड़ाह की एक नाबालिग युवती की खबर को प्रमुखता से उठाकर उसके लिए चंदा जुटाने का नेक कार्य किया। मंगलवार को सुनील शर्मा व उनके साथी पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, दि स्कॉलर्स होम स्कूल और रावमा कन्या पाठशाला सहित कई स्कूलों में पहुंचे। इसके बाद सुनील शिलाई के लिए रवाना हुए। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा लगातार सात दिन तक जिला सिरमौर की सीमा नापेंगे। करीब 500 किलोमीटर के इस सफर में वह हर दिन 70 से 80 किमी दौड़कर चैरिटी एकत्रित करने का काम करेंगे। सुनील शर्मा नौ जून को नाहन पहुंचेंगे। इसी दिन ऐतिहासिक चौगान मैदान में सांस्कृति संध्या का आयोजन होगा, जिसमें नाटी किंग कुलदीप शर्मा, एसी भारद्वाज, दिनेश शर्मा, एचडी ब्रदर्स व विनय चौहान आदि कलाकारों के अलावा कॉमेडी किंग प्रिंस गर्ग लोगों का मनोरंजन करने के साथ चैरिटी से गरीबों के लिए धन जुटाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App