पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू में सांस्कृतिक कार्यक्रम

By: Jun 2nd, 2019 12:05 am

सोलन—पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ देवदार सदन की परिधि और सरताज द्वारा सुस्वागत गीत के साथ किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा शास्त्रीय संगीत की धुन, तबलावादक की ताल-लय और हारमोनियम की आवाज ने हाल में बैठे हुए श्रोतागण का मन मोह लिया। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा लघु नाटिका चिट्ठी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में हाउस मास्टर अध्यापक दिगंबर भट्ट ने अपने सहयोगी स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि बिना सहयोग से कोई भी कार्य संभव नहीं होता। विद्यालय की छात्राओं द्वारा बिहू नृत्य गान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रीफेक्ट कुशाग्र महरोत्रा और मिताली ने सभी का तहेदिल से धन्यवाद किया और सभी को स्कूल गान गाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पाइनग्रोव स्कूल के निदेशक कैप्टन एजे सिंह, अध्यक्ष प्रबंधक समीक्षा सिंह, पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू के हैड टीचर देवेंद्र कुमार वर्मा, प्रबंधक रेणु शर्मा, गतिविधि प्रभारी गुरप्रीत सिंह सहित अध्यापक पंकज शर्मा, विभा भट्ट, डा. चंदना, वीरेंद्र चौहान, सोनिया कपूर, अनुपमा वर्मा, उदय कटोच, वेणी नेगी, वर्षा लेहांतु, विमला सकलानी, दीपिका सकलानी, मनीषा गोयल, मीनू बरार, सिमरत गर्चा, पंकज वर्मा, तरविंद्र कौर, आशा शर्मा, गुरमीत कौर, बबरीक, त्रिदिव, मनीष कुमार, विक्रम कुमार मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App