पाकिस्तान में जनता महंगाई से बेहाल

By: Jun 5th, 2019 12:05 am

इस्लामाबाद – आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान की जनता को महंगाई ने बेहाल कर रखा है। मई माह में खाद्य पदार्थों और ईंधन के दामों में जोरदार बढ़ोतरी से मई में महंगाई की वार्षिक उपभोक्ता मुद्रास्फीति एक माह पहले की 8.82 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 9.11 प्रतिशत पर पहुंच गई। पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार मई में मुद्रास्फीति की औसत दर 7.19 प्रतिशत रही। मई, 2019 में थोक मूल्य सूचकांक की महंगाई 1.43 प्रतिशत और संवेदनशील मूल्य सूचकांक 0.78 प्रतिशत उछल गया। मुद्रास्फीति को बढ़ाने में मुख्य रूप से ईंधन और खाद्य पदार्थों का योगदान रहा।  आलोच्य अवधि में खाद्य पदार्थों में प्याज के दाम 77.52 प्रतिशत, तरबूज 55.73, टमाटर 46.11, नींबू 43.46 और चीनी 26.53 प्रतिशत मंहगी हो गई। लहसुन 49.99, मूंग 33.65, आम28. 99 और मटन के दाम 12.04 प्रतिशत बढ गए। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App