पाक आज हारा, तो टूर्नामेंट से बाहर

By: Jun 26th, 2019 12:05 am

सेमीफाइनल में जगह पक्की करने उतरेगा न्यूजीलैंड, बर्मिंघम में मुकाबला दोपहर बाद तीन बजे से

बर्मिंघम –आईसीसी विश्वकप में अपराजेय रहकर तालिका में शीर्ष पर काबिज न्यूजीलैंड बुधवार को आखिरी उम्मीद के लिए संघर्ष कर रही पाकिस्तान की बाधा को पार कर सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी। न्यूजीलैंड ने अपने पिछले छह मैचों में पांच जीते हैं, जबकि भारत के साथ उसका मैच बारिश से रद्द रहा था और वह 11 अंकों के साथ शीर्ष पर है। वहीं पाकिस्तान ने उतार-चढ़ाव के दौर के बाद कुछ लय हासिल की है, लेकिन उसके लिए बाकी बचे सभी मैच करो या मरो की स्थिति वाले हो गए हैं। वह छह मैचों में दो ही जीत सकी है और तीन हारे हैं, जबकि एक में कोई परिणाम नहीं रहा। वह पांच अंक लेकर सातवें नंबर पर है। पाकिस्तानी टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में मिली जीत के बाद कुछ उम्मीद बंधी है और वह फिलहाल मुकाबले में बनी हुई है। हालांकि न्यूजीलैंड से मैच जीतना उसके लिए अब अनिवार्य हो गया है और हारने की स्थिति में उसका बोरिया बिस्तर बंध जाएगा। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से हारने के बाद पाकिस्तानी टीम को खासी आलोचना झेलनी पड़ी थी, लेकिन अफ्रीकी टीम के खिलाफ 49 रन से मिली जीत ने उसका आत्मविश्वास लौटाया है। सरफराज अहमद की टीम को हालांकि टूर्नामेंट की सबसे मज़बूत टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खासी मेहनत करनी होगी। पाकिस्तान हालांकि उलटफेर करने में माहिर है और कई बार विपक्षियों को चौंका देता है। केन विलियम्सन की टीम को उलटफेर से बचने के लिए हर विभाग में अच्छा खेल दिखाना होगा। कीवी कप्तान टीम के मजबूत बल्लेबाज हैं और विश्वकप में फिलहाल शीर्ष स्कोरर बने हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App