पानी की दो बाल्टी के लिए खूनी झड़प

By: Jun 20th, 2019 12:02 am

पांवटा साहिब –बताया जाता है कि भविष्य का विश्व युद्ध पानी के लिए होगा। शायद जिस प्रकार पानी की कमी होती जा रही है और मानव संयम खोता जा रहा है उससे लगता है कि यह भविष्यवाणी एक दिन सही साबित होगी। ऐसा ही एक मामला पांवटा साहिब के नवादा मंे सामने आया है। यहां पानी की दो बाल्टी के लिए दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमंे एक परिवार के तीन लोग घायल हुए हैं। इनमंे से एक युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों का उपचार पांवटा सिविल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब की पंचायत नवादा में मस्जिद में सावर्जनिक नल से पानी भरना एक परिवार को महंगा पड़ा। आरोप है कि मस्जिद कमेटी के लोगों ने पानी भरने पहुंचे एक परिवार के तीन व्यक्तियों को डंडों और रोड़ों से पीट डाला।  इस खूनी मारपीट में 18 वर्षीय एक लड़की गंभीर घायल हो गई है जिसका सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीडि़त परिवार ने आरोप लगाया है कि नवादा में जब एक परिवार सार्वजनिक नल से पानी भरने के लिए गए तो मस्जिद के कमेटी के सदस्यों ने उन पर लठ, सरिया, रॉड और पत्थरों से हमला बोल दिया। इस मारपीट में परिवार के 60 वर्षीय इस्लाम पुत्र मोहम्मद अयूब, 22 वर्षीय मोहम्मद आजम, 18 वर्षीय सईमा पुत्री अब्दुल मनान घायल हुए हैं। घायल युवती ने बताया कि जब वह पानी भरने मस्जिद में गई थी तभी मस्जिद कमेटी वालों ने उस पर हमला बोल दिया। हमले में कमेटी वालों में हाशिम, जावेद, यामीन व अन्य 30 लोगों ने पत्थरों से मारा जिससे उसके सिर पर गहरी चोट आई है। वहीं 22 वर्षीय मोहम्मद आजम ने बताया कि नवादा पंचायत में मस्जिद में गठित कमेटी मनमर्जी की बनाई गई है। मस्जिद में सार्वजनिक बोर करवाया गया था जिसका हर महीने बिल दिया जाता है। उसने बताया कि मस्जिद की कमेटी के 30 के करीब लोगों ने उनके परिवार पर हमला बोला है और हाथ, पत्थर, लठ व रॉड सरिया से उनके उपर हमला किया। उधर, इस बारे पांवटा पुलिस थाना के एसएचओ संजय कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App