पानी की निकासी को बनाई गई ड्रेन बंद, दुकानदार परेशान

By: Jun 4th, 2019 12:05 am

जोल—समीपवर्ती कस्बा सोहारी बाजार में पानी की निकासी के लिए बनाई गई ड्रेन बंद होने के चलते स्थनीय दुकानदारों के साथ-साथ बाजार से गुजरने वाले राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य बाजार में दुकान करने बाले दुकानदार देशराज, संजीव कुमार, रानू राम गोल्डी, बॉबी, जोगिंद्र, विपन परमार ने कहा की काफी समय पहले लोक निर्माण विभाग के द्वारा बाजार में पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण किया गया था और पानी इन नालियों से बह जाता था, परंतु अब काफी समय से यह नालियां कूडे़ व पोलिथीन से अटी पड़ी है। विभाग के द्वारा इन नालियों को साफ नहीं किया जा रहा। इसके चलते गंदा पानी पूरा दिन भर खुले में सड़क पर बहता रहता है। इसके चलते हर समय इस गंदगी पर मक्खियां भिनभिनाती रहती है। लोगों के पैरों के साथ पूरी गंदगी दुकानों में घुस जाने के चलते उनके कारोबार पर प्रतिकूेल असर पड़ रहा है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से मांग की है की शीघ्र ही इन नालियों को खोलकर लोगों को राहत प्रदान की जाए। वहीं, सहायक अभियंता जोल केके शर्मा ने कहा कि बाजार में नालियों का निर्माण कर दिया गया था। हर दुकानदार की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वे अपनी दुकान के आगे इन नालियों में कूड़ा कर्कट या पोलिथीन न इकट्ठा होने दें। विभाग के पास लेबर की कमी है फिर भी विभाग शीघ्र ही इनकी सफाई करवा देगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App