पानी के लिए मेन लाइन ब्लाक

By: Jun 9th, 2019 12:05 am

चुरुडू—चुरुडू उपमंडल अंब के अंतर्गत पंचायत टकारला के अधीन पड़ते गांव अंबोटू के बाशिंदे पिछले सात दिनों से पानी के लिए तरस रहे है। हालत ये हो चुके है कि नल से एक बूंद पानी भी नहीं टपक रहा। इसके कारण इस भीषण गर्मी में पानी के लिए उन्हें दो चार होना पड़ रहा है।  हालांकि ये समस्या आईपीएच विभाग के कारण नहीं है। इसके लिए अंबोटू गांव के बाशिंदो का कहना है कि उनके गांव के लिए पानी की आने वाली सप्लाई को पिछले गांव वालो ने ब्लॉक कर दिया जाता है, ताकि उनके घरो में अधिक पानी आ सके। इस कारण अंबोटू गांव में पानी के लिए हाहाकार सा मच गया है पानी की लाइन में ब्लाकेज होने से अब उनके गांव के नल एक बूंद पानी भी नहीं टपक रहा। इसके लिए आईपीएच विभाग जब फाल्ट देखने गए तो पिछले गांव में से जाने वाली सप्लाई लाइन को किसी ने ब्लाक कर दिया था। इसके कारण पानी की सप्लाई बाधित हो गई थी लाइन में पूरी तरह से ब्लाकेज पाई गई। इसका समाधान किया जा रहा है। बता दें कि पानी की लाइन के ब्लाकेज के चलते लगभग चार घरों का पानी बंद है। इस कारण वह आधा किलोमीटर दूर कुएं से पानी ला रहे है, परंतु गर्मियों के चलते कुआं भी सूखने की कगार पर है। इसके चलते गांव वासी में भारी रोष है।  स्थानीय निवासिओं में बजीर अली, दिल मोहम्मद, गुलाम रसूल, नूर मोहम्मद, सफी मोहम्मद, गिरदीन, वली मोहम्मद, नसीब मोहम्मद, सुनीता बेगम, लक्ष्मी बीबी आदि अन्य ग्रामीणों ने कहा कि उनकी इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए, ताकि आने वाले गर्मियों के दिनों में इलाके की पीने के पानी की समस्या खत्म हो सके। स्थानीय लोगों का कहना है की बार-बार पिछले गांव वाले पानी की लाइन को ब्लाककर देते है। इस कारण समस्या बार-बार आ रही है, जिसका कोई स्थासी हल निकाला जाए। इस बारे आईपीएच विभाग के जेई गुलजारी लाल जस्सल से बात की गई तो उन्होंने कहा की अंबोटू गांव को जाने वाली पानी की लाइन में ब्लाकेज पाई गई थी। इसको विभाग के द्वारा जल्द ही दुरस्त किया जा रहा है। जल्द ही पानी की सप्लाई सुचारु कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App