पानी को तरस रहे 300 परिवार

By: Jun 26th, 2019 12:05 am

चुरुड़ू—उपमंडल अंब के अंतर्गत पंचायत धुसाड़ा के अधीन गांव सलूरी में पांच दिनों से गांववासी पानी के लिए तरस रहे हैं। आलम यह हो चुका है की नल से पानी की एक बूंद भी पानी नहीं टपक रहा। बता दें कि पानी की इस किल्लत से करीब 300 घरों में पानी नहीं आ रहा। जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ रही है। पानी के लिए हाहाकार सा मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार सलूरी गांव में पेयजल आपूर्ति करने वाली पेयजल उठाऊ योजना में पांच दिनों से मोटर खराब हो गई है जिसकी स्कीम में न ही रिप्लेसमेंट मोटर का प्रावधान है न ही खराब पड़ी मोटर की मरम्मत की जा रही है। जिसका खामिआजा सलूरी गांव के लगभग 300 परिवार झेल रहे हैं। जिस कारण मंगलवार को स्थानीय निवासियों ने पेयजल स्कीम के बाहर अपना दुखड़ा सुनाया तथा एक स्वर में कहा कि स्कीम की मोटर को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए। ताकि उनके गांव और परिवार में पानी की समस्या न हो। पेयजल स्कीम पर इकट्ठे हुए स्थानीय निवासियों में प्रधान धुसाड़ा राजकुमार, सतनाम, शाम सुंदर, दौलत राम, राजिंदर प्रसाद, सीता राम, दलीप चंद, सुखदेव सिंह, जयदेव, स्वर्ण सिंह गुरमेल संधू, केवल चंद, राकेश, रोशनी देवी, कृष्णा देवी, कंुता देवी, तृप्ता देवी, सुरजीत कौर, प्रेम चंद आदि ने कहा की पांच दिनों से पानी न आने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा पांच दिन बीत जाने के बाद भी उनकी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द मोटर की खराबी का समाधान कर पेयजल की सप्लाई को सुचारू किया जाए। वहीं, इस बारे में आईपीएच के डिवीजन नंबर-दो के एक्सईएन अरविंद सूद ने कहा कि मामला उनके ध्यान में है तथा खराब मोटर को बदल दिया गया है। आगे मोटर के कारण कोई समस्या न पेश आए इसके लिए एक मोटर स्टैंडबाई मोड में रिग में रख दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App