पानी नहीं तो करेंगे घेराव

प्रचंड गर्मी में प्यासे अपर भदरोई के बीस परिवार, विभाग को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

सरकाघाट -उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत जमणी के गांव अपर भदरोई के बीस दलित परिवार गर्मियों में पानी न मिलने से विभाग से खफा ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ नागरिक सुर्जन सिंह की अगवाई में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिशाषी अभियंता ईं. हर्ष शर्मा से उनके कार्यालय सरकाघाट में मिला। प्रतिनिधिमंडल में सुजान सिंह, सुनील दत्त, बालक राम, बसंती देवी, मीरा देवी, गंभरी देवी, चंपा देवी, हंसराम, किरना देवी, कमलराज, परस राम, प्रवीन कुमार, नानक चंद, हेमराज, शकुंतला देवी, सुरेश कुमार, सुनील, लीला, कला देवी, सत्या देवी, भूप सिंह, रंगीला राम, अमर सिंह आदि शामिल रहे, जिसमंे ग्रामीणों ने कहा कि 2007 से नजदीकी खड्ड से पानी की सप्लाई दी जा रही है। आज तक यही गंदा पानी पीते आ रहे हंै और गर्मियों मंे तो यह पानी सूख जाता है, जबकि रोपड़ी उठाऊ पेयजल योजना तैयार है, जिससे दूसरे गांव के लिए पानी की नियमित सप्लाई दी जा रही है, लेकिन अपर भदरोई के बीस दलित परिवारों से भेदभावपूर्र्ण रवैया अपनाया जा रहा है। इन परिवारों के बार-बार निवेदन के बावजूद  आज तक रोपड़ी उठाऊ जल परियोजना से नहीं जोड़ा गया है और वे पानी समस्या ये जूझ रहे हैं। क्षेत्र के महिला-पुरुषों ने अधिशाषी अभियंता कार्यालय का घेराव कर 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है, जिसमें कहा है कि 15 दिनों के अंदर पानी की नियमित सप्लाई अपर भदरोई के परिवारों को नहीं दी गई तो आईपीएच विभाग के कार्यालय का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो उन्हें भूख हड़ताल करने पर मजबूर होना पड़ेगा। इस बारे आईपीएच अधिशाषी अभियंता हर्ष शर्मा ने कहा कि उन्होंने एसडीओ को तुरंत पानी की लाइन बिछाने व पानी की नियमित सप्लाई देने के आदेश दे दिए हैं।