पार्किंग के मनमाने दाम वसूलने पर बिफरे

By: Jun 8th, 2019 12:05 am

चंबा—चंबा प्रोग्रेसिव काउंसिल की मासिक बैठक का आयोजन शुक्रवार को लक्ष्मण क्लब परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता काउंसिल के अध्यक्ष चंद्र सहगल ने की। बैठक में पुराने बस अड्डे के पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क करने को लेकर ठेकेदार द्वारा मनमाने दाम वसूले जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की गई। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक से पार्किंग स्थल पर निर्धारित दरों के हिसाब से पार्किंग फीस वसूलने की व्यवस्था किए जाने की मांग की गई। और साथ ही ठेकेदार को पार्किंग शुल्क की दरों को सार्वजनिक तौर से चस्पां करने के निर्देश जारी करने को भी कहा गया। बैठक में चंबा शहर की समस्याओं विशेषकर ट्रैफिक समस्या के बारे में विस्तार से चर्चा कर प्रशासन से जल्द इस हल मांगा गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शहर में पार्किंग स्थलों की कमी से चरमराई ट्रैफिक समस्या से पर्यटन सीजन के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से जल्द समस्या के स्थायी हल तलाशने का आग्रह किया। वक्ताओं ने पठानकोट एनएच की बारगाह से लेकर तड़ोली तक बिगड़ी हालत को मिंजर मेला से पहले सुधारने की मांग भी उठाई। बैठक में वक्ताओं ने साहो मार्ग के विस्तारीकरण के कार्य को बेहतर तरीके से निपटाने को लेकर पीडब्ल्यूडी एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर की सराहना की। वक्ताओं ने साथ ही खजियार मार्ग का मरम्मत कार्य भी जल्द मुकम्मल करने को कहा, जिससे पर्यटकों को आवाजाही में मुश्किलें न पेश आएं। वक्ताओं ने बैठक में विवेक भाटिया को डीसी चंबा का कार्यभार संभालने का स्वागत किया गया और उम्मीद जताई गई कि वह जनहित की समस्याओं का निपटारा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। बैठक में मेजर एससी नैयर, वीरेंद्र, रमन ग्रोवर, गुरमुख सिंह, हमिंद्र सेन, तरुण विज, बलदेव, डा. बेदी, नरेश पुरी, मुकेश, सुरिंद्र भंडारी व महिंद्र आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App