पार्किंग स्थलों को चार्जिंग प्वाइंट बनाने की तैयारी

चंडीगढ़ -चंडीगढ़ नगर निगम शहर  में स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए साइकिल  स्टैंडों के अतिरिक्त ई-रिक्शा, ई-बाइक व ई-कारों को भी प्रोमोट करेगा। नगर निगम शहर की सात पार्किंग स्थलों में चार्जिंग प्वाइंट बनाएगा। इन चार्जिंग प्वाइंट पर प्रति यूनिट के हिसाब से शुल्क लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त पार्किंग का शुल्क भी देना होगा। अभी चंडीगढ़ में आइसक्रीम आदि की रहेडि़यां आदि रात के समय बूथ मार्किटों के पीछे चार्ज की जाती हैं व दुकानदार इनसे बिजली के अलग से चार्ज लेते हैं। सूत्रों के अनुसार निगम ने इसके राजस्थान इलेक्ट्रानिक्स एंड इंस्टूमेंट लिमिटेड के साथ करार किया है। कंपनी  के प्रतिनिधि ने बताया कि सुखना लेक, मनीमाजरा, सेक्टर-22, 34, 35, 7, 20 पर चार्जिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। यहां लोग इलेक्ट्रिक बाइक व अन्य गाडि़यों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें।निगम के संबंधित अधिकारी का कहना था कि इससे शहर में बढ़ते प्रदूषण पर रोक लग सकेगी। उनका कहना था कि जरूरत पड़ने पर निगम के सहयोग से अन्य स्थानों पर भी चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे।