पार हुआ ऊना का पारा

ऊना—ऊना जिला में दिन के साथ-साथ अब रातें भी गर्म होने लगी हैं। रविवार की रात इस सीजन की सबसे गर्म रात रही। इसमें जिला का रात का तापमान दो डिग्री उछाल के साथ 23 डिग्री पार कर गया। दिन में तेज धूप तो रात को उमस से जिलावासियों के पसीनें छूट रहे हैं। इमारते भट्ठी की तरह तप रही हैं, पंखे गर्म हवा दे रहे हैं। बढ़ते पारे ने लोगों का दिन का चैन तो रात की नींद छीन ली है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग दिन में दो से तीन बार नहा रहे हैं, लेकिन फिर भी गर्मी से निजात नहीं मिल रही है। हालांकि जिला के दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन तेज धूप से राहत नहीं मिली पाई है। सोमवार होने के चलते भी दोपहर का बाजारों से रौनक गायब ही रही। लू के थपेड़ों से बचने के लिए लोग महिलाएं छाता व पानी की बोतल लेकर बाहर निकल रही हैं तो युवक कपड़े के सहारे ही बाहर का सफर कर रहे हैं। पंखे, कूलर व फ्रिज भयंकर गर्मी के आगे जबाब देने लगे हैं। तेज धूप से आंखो में जलन हो रही है, पैदल या बाइक पर धूप में बाहर निकलना बीमारी को दावत देने जैसा है। मारे गर्मी के कंठ सूख रहे हैं और लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग शिकंजवी, जूस, छाछ, गन्ने का रस इत्यादि शीतल पेयजलों का सहारा ले रहे हैं। शनिवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा था, जब ऊना का अधिकतम पारा 45 डिग्री के करीब पहंुच गया था। लेकिन रविवार की रात को तापमान दो डिग्री बढ़कर 23.6 डिग्री पहंुच गया। जिला मौसम अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि रविवार को जिला का अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।