पालमपुर में 70 गांवों में आज बिजली बंद

पालमपुर—प्रचंड गर्मी के चलते सोमवार को मार्केट बंद होने से पालमपुर के व्यापारी व नौकरी पेशे वाले लोग अपने घर में पंखे, कूलर व एसी की ठंडी हवा का मजा नहीं ले पाएंगे, क्योंकि  पालमपुर इलाके के लगभग 70 गांव में सोमवार को बिजली गुल रहेगी। बाकायदा विद्युत उपमंडल एक  व उपमंडल दो के सहायक अभियंता ने विद्युत सप्लाई पालमपुर के लगभग सभी इलाकों के गांव में विद्युत सप्लाई  बंद  होने हेतु एक नोटिफिकेशन जारी की है । इसमें यह बताया गया है कि सोमवार को पालमपुर के 11 केवी फीडर, एमईएस  फीडर, कृषि विश्वविद्यालय फीडर, बंदला एक्सप्रेस फीडर, घुग्गर फीडर का उचित रखरखाव के चलते पावर कट रहेगा। वहीं, विद्युत मंडल नंबर दो के अंतर्गत के 11 केवी फीडर सरकारी सिद्धपुर तथा 11 केवी फीडर एक्सप्रेस परौर, भटू, सालन  तथा सिद्धपुर   के आसपास के गांव में विद्युत आपूर्ति सुबह दस बजे से सांय कार्य समाप्त होने तक बाधित रहेगी। बता दें कि इन सभी फीडर के अंतर्गत आने वाले पालमपुर बाजार, आईमा, घुग्गर,  टांडा, शुग्गर, चौकी, एसएसबी चौक, आईटीआई, लोहना,  बंदला, कंडी, सुकड़ी, थला हाउसिंग बोर्ड कालोनी, साई गार्डन, कृषि विश्वविद्यालय, चांदपुर, होल्टा, थला, भरमात व टिक्का निहंग के अतिरिक्त विद्युत मंडल नंबर दो के अंतर्गत आने वाले गांव राजपुर, पट्टी, सिंबलु, दरगिल, पनतेहड़, टांडा, बदहड़, कालू दी हट्टी , टी फैक्टरी, बिंद्रावन, फाटा, लोहारन, सरकारी सिद्धपुर,  चिंबलहार, मेंझा, बागोड़ा, गढ़ोरल, भगोटला, कुष्मल, लहला,  नगरी, आरठ,  रिया, राख, बल्ला इंडस्ट्रियल, रिया, गोपालपुर,  डाढ, जिया व बनेर कालोनी इत्यादि के उपभोक्ताओं को यह सूचित किया गया है कि सोमवार को विद्युत लाइनों के उचित रखरखाव के लिए सुबह दस से शाम कार्य समाप्त होने तक बाधित रहेगी।