पिंजौर में चलती बस में लगी आग

By: Jun 15th, 2019 12:05 am

तकनीकी कारणों से अचानक भड़की चिंगारी, ड्राइवर की सूझबूझ से बची सवारियों की जान

पंचकूला – दिल्ली से शिमला जा रही एक वोल्वो बस में अचानक आग लग गई। जिस समय आग लगी बस में 30 से 35 लोग सवार थे। ड्राइवर की सतर्कता से सभी सवारियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया है। स्थानीय लोगों ने तुरंत आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस हादसे में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।  गनीमत रही की इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं बस ड्राइवर की मानें, तो बस दिल्ली से शिमला जा रही थी और जैसे ही बस पिंजौर पहुंची, तो बस से धुआं निकलने लगा। बस से धुआं निकलते देख ड्राइवर ने बस को साइड पर लगाया और सभी यात्रियों को बस से बाहर निकलने को कहा। जिसके बाद सभी सवारियां बस से सुरक्षित बाहर निकल आई और देखते ही देखते बस धूं धूं करके जलने लगी। आग लगने का मुख्य कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से फैली कि पलभर में ही सारी की सारी बस राख हो गई। बस में मौजूद सवारियों का कहना है कि ड्राइवर की वजह से ही उनकी जान बच पाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App