पिंजौर में नौनिहालों को पिलाई दो बूंद जिंदगी

By: Jun 17th, 2019 12:01 am

पंचकूला। पिंजौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोलियो मुक्त अभियान के तहत विधायक लतिका शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर विधायक ने पोलियो के रोकथाम के लिए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। इस अवसर पर विधायक ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि बच्चों के परिजनों द्वारा अगर बचपन में ही उनके स्वस्थ भविष्य को ध्यान में रखते हुए पोलियो की दवा पिला दी जाए, तो इस बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि जगह-जगह पर ऐसे अभियान चलाए जाते हैं व अगले दिन घर-घर जाकर भी दवाई पिलाई जाती है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही ऐसी बीमारी से बचा जा सकता है। इस दौरान विधायक के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी पंचकूला योगेश शर्मा, डा. अभिनव, जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल, मंडल अध्यक्ष सुनील धीमान, पूर्व पार्षद कृष्ण लाल लांबा, मंडल उपाध्यक्ष नराता राणा सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App