पिता ने छेड़ी ताल, बेटे ने भी मचाया धमाल

By: Jun 25th, 2019 12:01 am

पांवटा में ‘दिव्य हिमाचल’ के पोस्टर मेकिंग कंपीटीशन में पुत्र के साथ पहुंचे नाटी किंग कुलदीप शर्मा

 पांवटा साहिब —प्रदेश के जाने-माने नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने अपने बेटे के साथ ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा पांवटा साहिब में आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले व पारितोषिक वितरण समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निःशुल्क परफार्मेंस दीं। इस दौरान कुलदीप शर्मा के साथ उनके पांच वर्षीय बेटे मास्टर स्वरदीप शर्मा ने भी पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन स्कूल में प्रस्तुति दी। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित नशे के खिलाफ आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में क्षेत्र के करीब 18 स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थियों के बीच जैसे ही नाटी किंग कुलदीप शर्मा पहुंचे तो विद्यार्थियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। कुलदीप शर्मा ने अपने चिर परिचित अंदाज में बिना म्यूजिक के विद्यार्थियों के बीच प्रस्तुति देकर विद्यार्थियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा, जो कि कार्यक्रम के मुख्यातिथि थे, ने भी कुलदीप शर्मा के साथ एक गाना गाया। गौर हो कि कुलदीप शर्मा प्रदेश के अग्रणी मीडिया समूह ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रयासों की हमेशा सराहना करते हैं। सोमवार को पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कुलदीप शर्मा ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ ने हमेशा युवाओं को उचित मंच प्रदान किया है। इस दौरान कुलदीप शर्मा ने उपस्थित छात्रों को पहाड़ी गाने के माध्यम से नशे के प्रति भी जागरूक किया। कुलदीप शर्मा के साथ उनके पांच वर्षीय बेटे मास्टर स्वरदीप ने भी प्रस्तुति दी। इस दौरान मास्टर स्वरदीप शर्मा अपने पिता के मशहूर गाने रोहड़ू जाणा मेरी आमिये, टेंशन नहीं लेने का, शिमले बाजारों दे, पानी री टंकी, शावनो री कुवेडि़ये आदि गाने गाए। इस दौरान ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा कुलदीप शर्मा व उनके बेटे को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने नाटी किंग कुलदीप शर्मा व उनके बेटे मास्टर स्वरदीप को शॉल व मोमेंटो से सम्मानित किया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App