पिस्तौल की नोक पर डंडों से पीटकर अधमरा कर झाडि़यों में फेंका शिक्षक

फतेहपुर, हौरीदेवी, राजा का तालाब—उपमंडल फतेहपुर की पंचायत दियाना में सोमवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने पिस्तौल की नोक पर एक टीचर को पीट-पीट कर अधमरा कर झाडि़यों में फेंक दिया व लूटपाट भी की।  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बडियाली में कार्यरत अध्यापक दियाना निवासी दलजिंद्र सिंह सोमवार सुबह  अपने बेटे सारांश व दियाना स्कूल में कार्यरत चपरासी दौलत राम के साथ अपनी गाड़ी में स्कूल को आ रहा थे कि घर से करीब एक किलोमीटर दूरी पर पहले से घात लगाकर बैठे पांच हमलावरों ने पानी के बहाने गाड़ी रुकवाकर टीचर को पिस्तौल दिखाते हुए डंडों से मारना शुरू कर दिया। साथ ही टीचर को घसीटते हुए कुछ दूरी तक ले गए। टीचर के पर्स से दस हजार नकदी, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम, एक तोला सोने की चेन व दो मोबाइल सहित अन्य कुछ सामान छीन कर ले गए। साथ ही गाड़ी की चाबी भी अपने साथ ले गए।  दलजिंद्र सिंह ने बताया कि हमलावर पांच लोगों में से दो ने नकाब पहन रखे थे । वहीं, चपरासी दौलत राम ने बताया कि हमलाबरों ने उसे गाड़ी से निकालते ही जोर से धक्का दे दिया, जिस कारण वे काफी दूर बाजू के बल गिरा जिससे उसकी बाजू में फ्रैक्चर आ गया । थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया घायल शिक्षक की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ  मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है । वहीं अध्यापक पर हुए हमले की राजकीय अध्यापक संघ ने कड़ी निंदा की है । संघ की एक्शन कमेटी के प्रदेश चेयरमैन नरेंद्र पठानिया ने शासन व प्रशासन से बिगड़ रही कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की गुहार लगाई है ।