पीएम मोदी की योजना पर सवाल

By: Jun 19th, 2019 12:03 am

यूरोपीय संघ ने पूछा, कैसे दोगुनी होगी किसानों की आय 

नई दिल्ली -यूरोपीय संघ ने 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्त्वाकांक्षी योजना पर सवाल उठाया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। यूरोपीय संघ ने कहा, उत्पादों की वैश्विक बाजार में कीमतें और अत्यधिक उत्पादन रोकने के लिए किए गए उपायों के मद्देनजर, यह कैसे होगा? यह खबर ऐसे मौके पर आई है, जब रिपोर्ट है कि वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूटीओ) भारत तथा अमरीका के व्यापक कृषि समर्थन योजनाओं करीबी नजर बनाए हुए है। डब्ल्यूटीओ ने पेमेंट्स के साइज और नेचर पर सख्त कानून बना रखा है। उल्लेखनीय है कि साल 2016 में केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार ने 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करने का लक्ष्य तय किया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में कृषि क्षेत्र का संकट एक बड़ा मुद्दा था, जिसके कारण मोदी को पीएम-किसान योजना लांच करना पड़ा, जिसमें उन्होंने 14.5 करोड़ किसानों को सालाना छह हजार रुपये देने की घोषणा की है। हालांकि, मोदी ने कृषि ऋण माफ करने से इनकार कर दिया और इसके बदले उन्होंने कृषि सुधारों जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर ध्यान देना मुनासिब समझा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App