पीडि़त बेटी की सहायता को सीएम से गुहार

By: Jun 6th, 2019 12:02 am

कुल्लू। अनुसूचित जाति कल्याण संघ की बैठक सेऊबाग में संघ के कार्यालय में जिलाध्यक्ष दिले राम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 19 मई को आनी में एक अनुसूचित जाति की नौ साल की बेटी के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर चिंता व्यक्त की। संघ के जिलाध्यक्ष का कहना है कि पीडि़त लकड़ी के  पिता का चार साल पहले दुर्घटना में मौत हो चुकी है। इसकी तीन और बहनें हैं। कल्याण संघ कुल्लू ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि इस बेटी की पढ़ाई लिखाई करवाने के साथ-साथ गरीब परिवार का पालन-पोषण करने के लिए कम से कम 20 लाख रुपए की राशि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के अंतर्गत मुख्यमंत्री कोष से दी। बैठक में  मुख्य सलाहकार  बुद्धि सिंह, उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, सचिव जगरनाथ, प्यारे लाल शेरा, देव कला, हेमा, शिव राम, प्रेम लाल, पूने राम, टहलू राम, दुर्गादत्त आदि अन्य सदस्यों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App