‘पुलवामा मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में एक पाकिस्तानी नागिरक’

By: Jun 1st, 2019 11:56 am
‘पुलवामा मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में एक पाकिस्तानी नागिरक’

श्रीनगर  – जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के त्राल में शुक्रवार शाम सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये दो आतंकवादियों में से एक पाकिस्तानी नागरिक था। एक पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।  पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य थे। मारे गये आतंकवादियों की पहचान त्राल के डरगानई गुंड निवासी यावर अहमद नजर और तथा पाकिस्तानी नागरिक उमर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ये दोनों सुरक्षा एजेंसियों और अधिकारियों पर हमले सहित कई हमलों में वांछित थे।  पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक दोनों का आतंकवादी इतिहास रहा है और दोनों इन इलाकों में हमला की योजना बनाने तथा उसे अंजाम देने वाले समूहों के हिस्सा थे। पुलिस से प्राप्त रिकॉर्ड के मुताबिक दोनों आतंकवादी 18 मार्च को रेशिपोरा त्राल में एक नागरिक की हत्या सहित त्राल और अवंतिपुरा में सिलसिलेवार हमलों, सात अप्रैल को जाजी कुर्द लालपोरा में सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने, नौ अप्रैल को सोफिगुंड में सुरक्षा बलों पर हमले करने, दो मार्च को नौपुरा अवंतिपुरा में एक नागिरक पर हमला करने और दो और तीन मार्च की दरमियाने रात अमलार त्राल में विस्फोट करने की घटनाओं में शामिल थे। उन्होंने बताया कि पुलिस को मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारूद मिले हैं। इस बीच प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया जाता है कि जब तक मुठभेड स्थल को पूरी तरह से साफ नहीं किया जाता और सभी विस्फोटक पदार्थों को हटाया नहीं जाता वे पुलिस के साथ सहयोग करें। उल्लेखनीय है कि दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में शुक्रवार को दो आतंकवादी मारे गये थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App