पुलवामा में जैश के चार आतंकी ढेर

By: Jun 8th, 2019 12:08 am

18 घंटे चली मुठभेड़,सरकारी रायफलें लेकर भागे दो एसपीओ भी मारे गए

श्रीनगर -दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला में 18 घंटे तक चली मुठभेड़ में सरकारी रायफलों के साथ लापता दो विशेष पुलिस अधिकारियों सहित जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादी मारे गए। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पुलवामा के लस्सीपोरा के पंजरान गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद गुरुवार शाम को राष्ट्रीय रायफल्स, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने तलाश अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों ने इलाके से बाहर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया और घर-घर जाकर तलाशी लेने लगे। जब जवान एक विशेष घर की ओर बढ़ रहे थे, तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में गुरुवार रात एक आतंकवादी मारा गया। हालांकि अंधेरे की वजह से अभियान रात में रोक दिया गया, लेकिन सुबह होते ही आतंकवादियों के खिलाफ अभियान फिर से शुरू किया गया, जिसमें तीन और आतंकवादी मारे गए। प्रवक्ता ने बताया कि चारों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के थे और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। मारे गए आतंकवादियों की पहचान आशिक अहमद और इमरान अहमद के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि दो अन्य की पहचान शबीर अहमद और सलमान खान के तौर पर की गई है और ये दोनों लापता एसपीओ हैं, जो पुलवामा पुलिस लाइन से गुरुवार को अपने रायफलों के साथ लापता हो गए थे। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सुरक्षा बलों ने उस घर को विस्फोट से उड़ा दिया, जहां से आतंकवादी गोलीबारी कर रहे थे। अतिरिक्त सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस कर्मियों को किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए आसपास के इलाके में तैनात किया गया है। इसी बीच, प्रशासन ने अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है।

सोपोर में थाने पर ग्रेनेड हमला, दो घायल

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा पुलिस थाने पर किए गए ग्रेनेड हमले में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं। दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।  हमले के मद्देनजर और फरार आतंकवादियों की तलाश में पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App