पुलिस कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन फिजिकल टेस्ट

1063 पदों के लिए 16 से शुरू होगी शारीरिक परीक्षा प्रक्रिया

धर्मशाला – प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 1063 पदों के लिए शारीरिक परीक्षा की प्रक्रिया 16 जून से शुरू हो जाएगी। पुलिस मुख्यालय शिमला ने ऑनलाइन आवेदनों की जांच के बाद अब ऑनलाइन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है। इसके चलते शिमला निदेशालय से मिले निर्देशों के तहत अब नोर्थ जोन कांगड़ा की अहम बैठक भी सोमवार को जिला मुख्यालय धर्मशाला में आयोजित की जाएगी, जिसमें भर्ती प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए योजना बनाई जाएगी। भर्ती प्रक्रिया के दौरान लंबाई से लेकर अन्य शारीरिक परीक्षाओं के दौरान नोटपैड के जरिए सॉफ्टवेयर पर ही सीधे जानकारी दर्ज की जाएगी। जानकारी दर्ज होते ही सॉफ्टवेयर अपने आप ही अंक जोड़ देगा, जिससे अंक देने में गड़बड़ी नहीं होगी। भर्ती कमेटियों के सदस्यों को इस सॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसके बाद 16 जून से कांगड़ा, मंडी और शिमला से शारीरिक परीक्षा प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पुलिस निदेशालय ने प्रदेश के तीनों जोन के डीआईजी और आईजी को उम्मीदवारों के अनुक्रमांक के अनुसार मैदान टेस्ट के लिए बुलाने की भी उचित योजना बनाने की बात कही है। मैदान के लिए 1500 के करीब युवाओं को एक दिन में बुलाने का लक्ष्य रखा गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस के वेब पोर्टल में ही उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड अपलोड किए जाएंगे, जिससे खाकी पहनने के चाहवान युवा आसानी से ऑनलाइन ही अपने-अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। पुलिस में कांस्टेबलों के 1063 पदों के लिए 83 हजार से ज्यादा युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। डीआईजी एवं एसपी संतोष पटियाल का कहना है कि  पुलिस भर्ती प्रक्रिया के लिए सोमवार को अहम बैठक कर तिथियां निर्धारित की जाएंगी।

फोरेस्ट गार्ड के लिए कल से इम्तिहान

शिमला – वन विभाग में 123 फोरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए वन विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश के आठ सर्किलों में दस से 23 जून तक फिजिकल टेस्ट करवाए जाएंगे। फिजिकल टेस्ट में पूरी तरह पारदर्शिता लाने के लिए वन विभाग ने इस बार वीडियोग्राफी का इंतजाम किया है। ऐसे में फिजिकल टेस्ट के दौरान फर्जीबाड़ा नहीं हो सकेगा। फिजिकल टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में भाग लेने की अनुमति मिलेगी। प्रदेश के सभी सर्किलों पर लिखित परीक्षा 30 जून यानी रविवार को आयोजित की जाएगी।