पुलिस का नशाखोरों पर तगड़ा प्रहार, पांच तस्कर दबोचे

By: Jun 7th, 2019 12:05 am

परवाणू—सोलन एवं परवाणू में पुलिस ने नशाखोरों पर एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक कर इनके हौसलें पस्त किए है। पुलिस ने एक ही रात में पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार कर इन्हें सलाखों के पीछे धकेला है। जानकारी के अनुसार सोलन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सपरून के समीप एक किराए के कमरे में रेड मारी। पुलिस ने जिस कमरे में रेड मारी वहां  उत्तराखंड के नैनिताल निवासी सुबोध ने किराए पर लिया हुआ था। कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस ने 14.82 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इस दौरान कमरे में दो अन्य युवक भी मौजूद थे। पुलिस ने इन्हें भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सुबोध के अलावा जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया है उनमें सपरून निवासी अखिल भारद्वाज व गलोग निवासी संदीप भी शामिल हैं। एक अन्य मामले में परवाणू पुलिस जब टीटीआर चौक पर नाका लगाकर चेकिंग की जा रही थी तभी एक कार एचपी 64,8607 जो कि चालक अजय कुमार निवासी गांव शराड तथा प्रदीप कुमार निवासी बसंतपुर तहसील सुन्नी जिला शिमला की गाड़ी को शक होने पर रोककर गाड़ी की तलाशी में 22.21 ग्राम चिट्टे की बरामदगी की। पुलिस ने दोनों मामलों में मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की पुष्टि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नशा के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App