पुलिस थाना तलाई ने किए ई-चालान

चालान के वक्त पैसे न होने पर बैंक अकाउंट से भी हो सकेगी पेमेंट

शाहतलाई -आधुनिकता की दौड़ में अब पुलिस विभाग भी पीछे नहीं है। हाईटेक हो रहे जमाने के साथ चलने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। जहां आज पेमेंट ऑनलाइन हर विभाग में की जा रही है। वहीं, पुलिस ने भी अब ई-चालान करना शुरू कर दिए हैं। पुलिस थाना तलाई में पुलिस विभाग द्वारा अभी शुरुआती दौर में एक मोबाइल दिया गया है। मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन ई-चालान कटेगा। मोटर वाहन अधिनियम के तहत वाहन में कमी पाए जाने पर जो भी कागजात मौके पर उपलब्ध नहीं होंगे तो ऑनलाइन पुलिस विभाग द्वारा ई-चालान काटते वक्त उसी कागजात की कमी का हवाला दिया जाएगा। मोटर वाहन अधिनियम के तहत इस ई-मोबाइल व्यवस्था में ऑनलाइन ही जुर्माना जो सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। वहीं, राशि मोबाइल पर बतौर जुर्माने के तौर वसूल की जाएगी। इस व्यवस्था में मोटर वाहन चालक के पास अगर राशि उपलब्ध नहीं है तो अपने बैंक अकाउंट से भी ई मोबाइल में राशि वसूलने की सुविधा उपलब्ध है। वहीं अगर बैंक अकाउंट में राशि उपलब्ध नहीं है, तो कोर्ट में भी चालान पेश करने की ऑप्शन ई-चालान व्यवस्था में सुविधा उपलब्ध है। अभी शुरुआती दौर में पुलिस थाना तलाई को एक मोबाइल दिया गया है। इसके बाद विभाग द्वारा और मोबाइल इस ई-चालान व्यवस्था के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। उधर, थाना प्रभारी श्याम प्रसाद ने बताया कि ई-चालान पुलिस थाना तलाई में शुरू कर दिए गए हैं। अभी पुलिस थाना तलाई को एक ही मोबाइल ई-चालान व्यवस्था के लिए मिला है, जिसमें ऑनलाइन ही चालान काटने की व्यवस्था निर्धारित है और जुर्माना भी ई-चालान के माध्यम वसूला जाएगा।