पुस्तकों के मेले में पाठकों की भीड़

By: Jun 11th, 2019 12:04 am

शिमला  —पुस्तकों के प्रेमी अभी कम नहीं हुए हैं। इसका प्रमाण शिमला में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले के तीसरे दिन देखने का मिला, जब पुस्तम मेले में लोगों की भीड़ उमड़ी। गेयटी थियेटर में सजे डेढ़ लाख पुस्तकों के  खजाने को देखने के लिए कई लोग पहुंचे। इनमें कई ऐसे पर्यटक भी  थे, जिन्हें शिमला में घूमते हुए पुस्तक मेला देखने का सौभाग्य मिला। बता दें कि यहां 11 जून से भाषा संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें 11 जून को महात्मा गांधी चित्रकला प्रर्दशनी आयोजित की जाएगी। 12 जून को कला धरोहर शोध पत्र पर परिचर्चा होगी,13 जून को लेखक एसआर हरनोट की पुस्तकों का लोकार्पण किया जाएगा व 14 जून को द्वितीय राजभाषा संस्कृत पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार मौजूद रहेंगे। इसी दिन गेयटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगं। 15 जून को बाल कहानी पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और 16 जून को समकालीन साहित्य के विविध आयाम कविता कहानी व्यंग्य पाठ एवं समीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App