पेट्रोल-डीजल सस्ते

लगातार पांचवें दिन घटे दाम, 13 पैसे तक गिरावट

नई दिल्ली -पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार पांचवें दिन गिरावट रही और राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 13 पैसे सस्ता होकर करीब चार महीने के निचले स्तर 70.43 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 11 पैसे सस्ता होकर करीब पांच महीने के निचले स्तर 64.39 रुपए प्रति लीटर पर आ गया। दिल्ली में पांच जून के बाद से पांच दिन में पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे और डीजल में 1.17 रुपए की गिरावट आ चुकी है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल से जानकारी के अनुसार दिल्ली में रविवार को 70.56 रुपए प्रति लीटर बिकने वाला पेट्रोल सोमवार को 70.43 रुपए प्रति लीटर रह गया। यह 14 फरवरी के बाद का इसका न्यूनतम स्तर है। डीजल की कीमत रविवार के 64.50 रुपए की जगह घटकर 64.39 रुपए प्रति लीटर रह गई, जो 14 जनवरी के बाद का निचला स्तर है। मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी पेट्रोल 13-13 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 76.12 रुपए, 72.68 रुपए और 73.17 रुपए प्रति लीटर बिका। डीजल की कीमत मुंबई और चेन्नई में 12-12 पैसे कम होकर क्रमशः 67.51 रुपए और 68.11 रुपए प्रति लीटर रही।