पेड़ काटने से रोकने पर दराट से कातिलाना हमला

कुठेड़ा जसवालां में जमीनी विवाद पर खूनी हमला; सिर-बाजू में जख्म, टांके लगे

गगरेट –विकास खंड गगरेट के कुठेड़ा जसवालां गांव में जमीनी विवाद के चलते हुई मारपीट में तेजधार हथियारों का प्रयोग होने के चलते एक व्यक्ति बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। उसे गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल गगरेट में भर्ती करवाया गया। जहां पर उसके सिर व बाजू पर कई टांके लगाने पड़े। घायल व्यक्ति की शिकायत पर गगरेट पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। कुठेड़ा जसवालां गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि मंगलवार को उसके भाई की जमीन से कुछ लोग पेड़ काट रहे थे। उसने इसकी सूचना अपने भाई को दी। भाई के कहने पर वह उन लोगों को रोकने के लिए खेत में जा पहुंचा और उसने उन लोगों से भाई की अनुपस्थिति में पेड़ न काटने का आह्वान किया। इसी बात को लेकर वे लोग भड़क गए और उस पर तेजधार दराट से कई वार कर दिए। इसके चलते वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। वह बामुश्किल अपनी जान बचाकर वहां से भागा। उसे उसके परिजन तत्काल सिविल अस्पताल गगरेट ले आए। जहां पर उसके सिर व बाजू पर गहरे घाव होने के चलते कई टांके लगाने पड़े। डीएसपी मनोज जम्वाल ने बताया कि घायल व्यक्ति के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।