पेशाब की थैली को बिना छेड़े पथरी का सफल आपरेशन

By: Jun 27th, 2019 12:05 am

बिलासपुर—क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में सिष्टोस्कोपी (दूरबीन) के माध्यम से पेशाब की थैली को बिना चीर फाड़ पथरी का सफल आपरेशन हो सकेगा। इस बाबत अस्पताल प्रशासन ने शुरुआत भी कर दी है। यह आपरेशन बिलासपुर अस्पताल में तैनात एमएस डा. राजेश आहलूवालिया व एमडी सर्जन डा. ऋषि नभ के प्रयासों से सफल हुआ है। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से अस्पताल में दाखिल मरीज नेगी राम उम्र 71 साल गांव पट्टी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर का यह आपरेशन किया गया है। इससे पहले प्रदेश के किसी भी अस्पताल में इस मशीन से आपरेशन नहीं हुआ है। इस आपरेशन को करवाने के लिए चिकित्सक शिमला और चंडीगढ़ रैफर करते थे, लेकिन अब बिलासपुर अस्पताल में इस आधुनिक सुविधा मिलने से जिलाभर के मरीज लाभान्वित होंगे। चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश आहलूवालिया ने बताया कि मरीज को पेशाब की थैली के अंदर पथरी थी। इसके चलते मरीज को यहंा पर उपचार हो पाना मुश्किल हो गया था, लेकिन चिकित्सकों ने सिष्टोस्कोपी मशीन की मदद से यह आपरेशन सफल कर दिया है। वहीं, इस सफल आपरेशन को करने में बिलासपुर अस्पताल सूबे का एक मात्र अस्पताल बन गया है। इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए एमडी सर्जन डा. ऋषि नभ, एनएसथिसिया डा. मुकेश, स्टाफ नर्स संतोष, पाठक, ओटीए डा. उमेश और प्रोमिला की विशेष भूमिका रही है।

बिना फाड़े किया सफल आपरेशन

वहीं, आपरेशन के समय चिकित्सकों ने मरीज की पेशाब की थैली को चीर फाड़े इसे सफल बनाया है। इसके बाद चिकित्सकों ने पेशाब के रास्ते से पेट तक एक सेंटीमीटर पेट फाड़कर इस आपरेशन को किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App