पैरापिट से टकराई बाइक, तीन घायल

जाहू में बुधवार आधी रात को पेश आया हादसा, एक पीजीआई रैफर

लदरौर—नेरचौक-ऊना सुपर हाई-वे पर बुधवार रात को जाहू में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के पुर्जे टूट गए तथा बाइक सवार तीन लोगों को चोटें आई हैं। हादसे का कारण बाइक चालक की लापरवाही बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सुमित कुमार(21) गांव व डाकघर सुलखान, प्रेशक (23) व नरंेद्र (25) गांव व डाकघर सुलखान हादसे में बुरी तरह घायल हो गए। हादसा बुधवार रात करीब 11 बजे पेश आया। सड़क से घायलों की चीख पुकार सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भोरंज अस्पताल पहुंचाया। स्थिति नाजुक देखते हुए तीनों युवकों को मेडिकल कालेज हमीरपुर भेज दिया गया। हमीरपुर से सुमित कुमार को पीजीआई रैफर किया है। सुमित की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। हादसा उपरोक्त बाइक चालक की तेज रफ्तार व लापरवाही के कारण हुआ है। इसकी पुष्टि चौकी प्रभारी परमजीत सिंह ने की।