पैरा माउंट का रोहित जी मेन को सिलेक्ट

By: Jun 1st, 2019 12:05 am

सलूणी —पैरामाउंट स्कूल के बच्चों ने अपनी कामयाबी का सिलसिला जारी रखते हुए एक और बड़ी सफलता पाई है। पैरामाउंट के छात्र रोहित ठाकुर ने वर्ष 2019 जीमैन की परीक्षा पास कर ली है तथा उनका चयन जी एडवांस के लिए किया गया है। इसके अलावा रोहित ने हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा उत्तीर्ण कर पैरामाउंट का नाम और ऊंचा किया है रोहित ने अपनी सफलता का श्रेय पैरामाउंट के प्रधानाचार्य और विद्यालय के अनुशासन तथा अपने माता पिता के सहयोग को दिया है रोहित ने कहा की प्रधानाचार्य और अध्यापकों के मार्गदर्शन से ही उन्होंने यह सफलता पाई है। दूसरी और विद्यालय के प्रधानाचार्य यूनिस मलिक ने बताया की रोहित की इस सफलता से विद्यालय और पूरे इलाके में खुशी का माहौल है साथ ही प्रधानाचार्य ने कहा की रोहित अपनी नर्सरी से बाहरवीं तक की शिक्षा पैरामाउंट में ही प्राप्त की है रोहित की आरंभ से ही पढाई में रूचि थी तथा बारहवीं में भी उसने बिना किसी ट्यूशन के प्रथम स्थान हासिल किया प्रधानाचार्य ने कहा की हमारे विद्यालय के  छात्र हर वर्ष बिना किसी ट्यूशन के अच्छे अंक प्राप्त कर रहे है इसी वर्ष बारहवीं की छात्रा तबस्सुम ने बिना किसी ट्यूशन के जिला भर में प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया था साथ ही प्रधानाचार्य ने कहा की प्रत्येक वर्ष उनके विद्यालय के पांचवीं कक्षा के छात्रों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए होता है प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सक्षम शर्मा का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। उधर स्कूल प्रधानाचार्य का कहना है कि वह शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रतिज्ञाबद्ध है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App