पौंग में चलेगी हाइटेक फाइबर बोट

By: Jun 7th, 2019 12:03 am

भोपाल की फर्म ने 55 लाख से तैयार की दो नावें, एक में बैठ सकेंगे 14 लोग

हमीरपुर – पर्यटन की दृष्टि से पौंग को विकसित करने के लिए पहली बार झील में फाइबर की बोट उतारी जाएगी। बोट का निर्माण भोपाल की नामी फर्म ने किया है। पौंग की भौगोलिक परिस्थितियों के आधार पर तैयार बोट पर मौसमी मार का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भोपाल की फर्म से बनवाई गई हाइटेक फाइबर बोट अगले सप्ताह कांगड़ा की पौंग लेक पहुंच रही है। भोपाल की फर्म ने करीब 55 लाख रुपए में फाइबर की दो बोट्स का निर्माण किया है। प्रत्येक बोट में 14 लोगों के बैठने की कैपेसिटी होगी। हाइटेक तकनीक से तैयार इस बोट में सफर करने वाले हरेक पर्यटक के पास लाइफ जैकेट रहेगी। इसमें पर्यटकों की सुख-सुविधाओं को पूरा ख्याल रखा गया है। यही नहीं बोट पर एक गोताखोर (डाइवर) भी सवार रहेगा। चालक के साथ ही डाइवर की भी इसमें तैनाती होगी। वहीं डाइवर को वॉकी-टॉकी की सुविधा प्रदान की जाएगी। बोट के पानी में उतरने के बाद इसके मूवमेंट की पूरी जानकारी मिलती रहेगी। बाथू टेंपल सहित रेंसर आइलैंड की सैर करने में अब कोई दुविधा नहीं होगी। हाइटेक बोट में आरामदायक सफर के साथ प्रकृति के सुंदर नजारे को पर्यटक निहार सकेंगे। वाइल्ड लाइफ विभाग के प्रयासों से यह सफल हो सका है। नई मंजिलें-नई राहें योजना में हाइटेक वोट खरीदने के लिए सरकार से वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट को 55 लाख रुपए मिले थे। पैसा मिलने के बाद संबंधित विभाग ने बोट बनाने वाले कई राज्यों से संपर्क स्थापित किया। पूरी तसल्ली करने के उपरांत भोपाल की फर्म को बोट बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। बोट का डिजाइन विभाग द्वारा फाइनल करने के बाद फर्म ने बोट बनाने का काम शुरू किया। फर्म ने दो बोट्स का निर्माण किया है। इन्हें अब भोपाल से कांगड़ा लाया जा रहा है। आगामी सप्ताह की शुरुआत या फिर मध्य में बोट्स कांगड़ा की पौंग लेक पहुंच जाएंगी। सबसे खास बात यह है कि बोट का डिजाइन पौंग लेक की परिस्थितियों के अनुरूप तैयार किया गया है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ये दोनों बोट्स कारगर साबित होंगी। अभी तक पौंग में लकड़ी की बोट तैरती है। फाइबर की हाइटेक बोट की सवारी का लुत्फ हर कोई उठाना चाहेगा। अब इंतजार सिर्फ बोट के पहुंचने का किया जा रहा है। इसके बाद पौंग की सुंदरता को हाइटेक बोट में निहारने की सुविधा शुरू हो जाएगी।

300 रुपए में करेंगे सैर

दस से अधिक किलोमीटर का दायरा कवर करने वाली पौंग लेक की सैर करने में सिर्फ 300 रुपए ही खर्च करने होंगे। प्रति व्यक्ति 300 रुपए में पर्यटक नगरोटा सूरियां से लेकर बाथू टेंपल सहित रेंसर आइलैंड तक घूम सकेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App