प्रचंड गर्मी में भी आंगनबाड़ी के बच्चों को छुट्टियां नहीं

By: Jun 3rd, 2019 12:02 am

श्रीआनंदपुर साहिब -इस प्रचंड गर्मी में जहां सरकारी स्कूलों में छुट्टियां शुरू हो गई हैं, वहीं आंगनबाड़ी सेंटरों में जहां पांच साल तक के बच्चे ही आते हैं, वहां अभी तक गर्मियों की छुट्टियां नहीं की गई हैं, जिस कारण बच्चों के मां-बाप में बहुत रोष पाया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए आंगनबाड़ी मुलाजिम प्रधान पंजाब (सीटू) की सीनियर मीत प्रधान गुरदीप कौर ने बताया कि आंगनबाड़ी सेंटरों में आने वाली बच्चों की उम्र तीन से छह वर्ष तक की है। इन दिनों प्रचंड गर्मी शिखरों पर है और पारा 45 डिग्री को पार करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि या तो इन बच्चों के स्कूल का समय बदला जाए या राशन घर पहुंचा कर छुट्टियां कर दी जाएं। उन्होंने बताया कि इन आंगनबाड़ी सेंटर की इमारतें और बिजली पानी का प्रबंध भी ठीक नहीं है और बढ़ रही गर्मी में बच्चों का आंगनबाड़ी सेंटरों में बैठना मुश्किल है। उन्होंने कहा प्रबंधों की कमी के चलते और बढ़ रही गर्मी के कारण इन छोटे बच्चों का सुबह आठ से 12 बजे तक बैठना ही बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे शहरों और गांवों में आंगनबाड़ी सेंटरों की अपनी इमारत भी नहीं है। आंगनबाड़ी सेंटर गुरुद्वारों और धर्मशालाओं में चलाए जा रहे हैं। इन मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए यूनियन द्वारा मांग की गई है कि बच्चों के समय को तबदील किया जाए।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App