प्रदेश की चार झीलें होंगी विकसित

By: Jun 17th, 2019 12:02 am

पर्यटन विभाग ने तैयार किया प्रोपोजल, केंद्र से मंजूरी मिलने का इतंजार

शिमला —कश्मीर की तर्ज पर हिमाचल की झीलों  को विकसित करने की सोची गई है। पर्यटन विभाग ने इसके लिए एक योजना तैयार की है जिसके पहले चरण में  विभाग ने प्रदेश की चार प्रमुख झीलों को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने की योजना तैयार की है। इसमें  चमेरा, कोल डैम, लारजी और गोबिद सागर झील शामिल हैं। इन झीलों में विभाग नौका सैर के अलावा इनके आसपास के क्षेत्र में हट और कॉफी हाउस विकसित किए जाएंगे।  सूत्रों के अनुसार इस प्रोजेक्ट को मंजूरी के लिए दिल्ली भेजा गया है। वहां से मंजूरी मिलने के साथ इस पर काम शुरू होगा। प्रदेश सरकार ने इसके लिए वित्तीय मदद की गुहार लगाई है, जिससे यहां पर रोजगार के द्वार भी खुलेंगे। विभाग नौका की सैर करवाने के लिए संबंधित क्षेत्र के युवाओं को मौका देगी।  इस प्रयास से इन क्षेत्रों में पर्यटन से जुड़ी दूसरी अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा और युवा अपना नया व्यापार यहां पर शुरू कर सकेंगे। विभाग की यह काफी पुरानी योजना है, जिसे सिरे चढ़ाने के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं।   इन झीलों में जल परिवहन की सेवा शुरू होने से घंटों का सफर मिनटों में हो सकेगा। स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी यह रूट काफी फायदेमंद साबित होंगे। सरकार लंबे समय से इस तरह की योजना के बारे में सोच रही है परंतु इसमें उसे केंद्र सरकार की मदद नहीं मिल पाई। अब क्योंकि दिल्ली में भी भाजपा की ही सरकार है तो माना जा सकता है कि इस प्रोजेक्ट पर काम होगा। पूर्व एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी यहां पर जल परिवहन को आगे बढ़ाने के बारे में कहा था। विभाग ने धर्मशाला में डल झील के विकास और सौंदर्यकरण की भी योजना तैयार की है। इसके लिए हिमाचल सर्किट के तहत विभाग को 9 करोड़ 976 लाख रुपए का एक प्रोजेक्ट मंजूर हुआ है। इसमें सोलन, शिमला, मनाली और कांगड़ा के विभिन्न प्रोजेक्टोंं पर काम किया जाएगा। गौरतलब है कि अगर यह प्रोजेक्ट सिरे चढ़ता है तो युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App